Pics : फूल कह देंगे आपके दिल की बात...

Pics : valentine day-फूल कहते हैं आपके दिल की बात

मिसेल्टो: नन्हे-नन्हे गुच्छों जैसे खुशनुमा फूल अपनी रहस्यमयी मुस्कान बिखेरते हैं. इनका पैगाम मुंह से क्या बताएं. किसी को इसे भेंट करके देखिए. इसका जितना नाजुक पैगाम है, उतना ही गोपनीय और मचलता हुआ भी है. यह पैगाम है- ‘चुंबन की आकांक्षा.’ कोई एकदम अपने मुंह से जो नहीं कह सकता, मिसेल्टो के फूल वह काम कर दिखाते हैं.

 
 
Don't Miss