Pics : फूल कह देंगे आपके दिल की बात...

Pics : valentine day-फूल कहते हैं आपके दिल की बात

कॉर्निश: दोहरी पंखुड़ियों वाला मखमली गेंद जैसा नर्म-नाजुक और हसीन फूल कई रंगों में खिलखिलाता है. इसका हर रंग अलग पैगाम देता है. जैसे लाल कॉर्नेश बताता है- ‘मेरे मन में आपका दर्द बसा है!’गुलाबी कॉर्निश का पैगाम है- ‘हम आपको कभी नहीं भूलेंगे.’ सफेद कॉर्निश कहता है- ‘सुंदर एवं मधुर भावनाएं.’ पीले कॉर्निश का अर्थ है- ‘आपने मुझे निराश किया, तो सामान्य कॉर्निश -‘सुख की अनुभूति’ प्रकट करता है.

 
 
Don't Miss