राजधानी में चिकनगुनिया, डेंगू बेकाबू

PICS: राजधानी में चिकनगुनिया, डेंगू बेकाबू, राष्ट्रीय सहारा टीम की रिपोर्ट...

एम्स: फीवर क्लीनिक के बाहर 150 तो पीडियाट्रिक स्क्रीनिंग यूनिट में 100 से ऊपर वायरल फीवर पीड़ितों की लाइन थी. मेरठ के टेकराम (76) के बेटे तुलाराम ने कहा कि हम सुबह 8 बजे आ गए थे लेकिन बेड नहीं मिला. रिपोर्ट आने के बाद चिकनगुनिया पॉजीटिव आया तो अब डॉक्टर कह रहे हैं यहां बेड नहीं है. एम्स प्रवक्ता डा. अमित गुप्ता ने कहा कि सितंबर से यहां डेंगू से 9 मौते हुई. चिकनगुनिया के 65 मरीजों को भर्ती हुए.

 
 
Don't Miss