बाली द्वीप: जाने, सपनों की दुनिया के बारें मे...

PICS: सौन्दर्य की दुनिया, एशिया के सबसे खूबसूरत द्वीप बाली

बाली की सबसे ऊंची पर्वत चोटी गुनांग अगंग है। गुनांग अगंग को बाली द्वीप का आध्यात्मिक केन्द्र भी माना जाता है। बाली द्वीप भले ही उबड़ खाबड़ हो लेकिन यह पर्यटन का दिल है। बाली द्वीप पर खेत-खलिहान की भी अपनी परम्परा है। बाली द्वीप पर बालिनीज मालिश का भी अपना अलग आनन्द है। प्राचीन समुद्र तट से लेकर रोमांचक जल खेल एवं वि स्तरीय सुविधाओं तक बाली द्वीप में बहुत कुछ है। बाली पर कला एवं संस्कृति की जीवंतता दिखती है। खासतौर से यहां के उबड़ गांव को कला एवं संस्कृति का आश्रय स्थली कहा जा सकता है। हस्तशिल्प यहां की विशेषता है।

 
 
Don't Miss