DENIM FASHION: टिप्स फॉर सेलेक्टिंग डेनिम

PICS: DENIM FASHION: तस्वीरों में देखिए, टिप्स फॉर सेलेक्टिंग डेनिम

एड स्टाइल ऑन योर जींस - डेनिम में स्टाइल एड करने के लिए आप अपने टॉप वियर, एक्सेसरीज या फुटवियर का सेलेक्शन स्टाइलिश अंदाज में कर सकती हैं. प्लेन डेनिम पर नी-लेंथ कुर्ती या प्लेन टीज विद कलरफुल स्टोल व कोल्हापुरी चप्पल काफी रॉयल नजर आएगी. या फिर प्लेन डेनिम के साथ सिक्वेंस वाला टॉप या मिरर वर्क वाली कुर्ती और ऐम्बैलिश्ड चप्पल बहुत खूबसूरत दिखेगी. अगर डेट पर, लंच पर या किसी पार्टी में डेनिम पहनकर जा रही हों, तो उसके साथ स्मार्ट ट्रेंडी स्कार्फ लें, एक्सेसरीज यूज करें ताकि वो और भी एलिगेंट लगें.

 
 
Don't Miss