DENIM FASHION: टिप्स फॉर सेलेक्टिंग डेनिम

PICS: DENIM FASHION: तस्वीरों में देखिए, टिप्स फॉर सेलेक्टिंग डेनिम

जींस का नाम आते ही सबसे पहले डेनिम का ही नाम याद आता है क्योंकि डेनिम एक सदाबहार फैब्रिक है और यह एज ग्रुप के बीच पॉपुलर है. हर लड़की की पहली पसंद होती है डेनिम. यूं तो फैशन में बेशक कभी कुछ इन तो कभी कुछ आउट रहता है, लेकिन डेनिम हमेशा इन रहता है और कूल लुक देता है. इसीलिए ये हर किसी के वार्डरोब में होता है. माना जाता है कि सन् 1800 के आसपास फैशन में आई नीले रंग की जींस कार्गो स्टाइल में थी और यह अमरीका के मजदूरों के लिए बनाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह फैशन बनकर हाई क्लास लोगों का वॉर्डरोब तक पहुंच गया. जींस खरीदते वक्त केवल ब्रांड और फिटिंग का ख्याल रखना काफी नहीं है बल्कि डेनिम कैरी करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. कैसे डेनिस के साथ खुद को दें न्यू लुक, क्या हैं वो बातें, आइए जानें..

 
 
Don't Miss