HOLI TIPS: यूं बरतें सावधानियां

PICS: रंगों और खुशियों के त्योहार होली के रंग में रंगे लेकिन इन टिप्स का रखें ख्याल...

होली के रंगों में कोई भंग न आएं, इसके लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से अपनी स्किन पर ब्लीच और बालों को कलर न करवाएं क्योंकि इससे एलर्जी अथवा खुजली होने का डर बना रहता है. खुद को पैंपर करवाने का यदि सोच रही हैं तो थोड़ा ठहर जाएं और अपने सैलून सैशंस को होली के बाद कंप्लीट करें. अपनी स्किन को रंगों से प्रोटेक्ट करने के लिए पूरी बॉडी पर ऑलिव ऑयल से मसाज करें, साथ ही धूप में बाहर निकलने से पहले शरीर के खुले भागों सन्सक्रीन की परत भी जरूर लगाएं.

 
 
Don't Miss