देखिए...रोमांचक-एडवेंचर सीडार प्वाइंट

दुनिया के सबसे रोमांचक-एडवेंचर सीडार प्वाइंट

जो लोग रोमांच और एडवेंचर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए सीडार प्वाइंट से बेहतर जगह और कोई नहीं. हालांकि सीडार प्वाइंट का मुख्य आकर्षण यहां मौजूद रोलर कोस्टर्स का विशाल संकलन है. बावजूद इसके, यहां झूले और अन्य आकर्षण भी कम नहीं है जैसे कि किड्डी राइड्स, वाटर राइड, म्यूजिकल शोज, आइस स्केटिंग शो आदि. इस पार्क का एक विशेष आकर्षण ऐरी झील का 1.6 किलोमीटर लंबा शानदार तट है जो यहां शुरू से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है.

 
 
Don't Miss