एलोरा की गुफाएं, तीन धर्मों का संगम

एलोरा की गुफाएं, तीन धर्मों का संगम

एलोरा के 34 मठ और मंदिर औरंगाबाद के निकट दो किलोमीटर क्षेत्र में फैले हैं. इन्हें बेसाल्ट की खड़ी और ऊंची चट्टानों के लंबवत काटकर बनाया गया है. बौद्ध, हिन्दू और जैन धर्म को समर्पित पवित्र स्थल एलोरा परिसर न केवल अद्वितीय कलात्मक सृजन और तकनीकी उत्कृष्टता का नमूना है बल्कि यह प्राचीन भारत के धैर्यवान चरित्र की व्याख्या भी करता है.

 
 
Don't Miss