एलोरा की गुफाएं, तीन धर्मों का संगम

एलोरा की गुफाएं, तीन धर्मों का संगम

ये गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा (वेरुल) नामक स्थान पर बनी हैं. सातवीं से नौवीं शताब्दी के बीच यहां पर 34 शैलकृत गुफाएं बनाई गई. इन्हें राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने बनवाया था. स्मारक गुफाओं के कारण एलोरा को ‘यूनेस्को’ ने 1983 में विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है.

 
 
Don't Miss