जानें, इन नौ दिव्य औषधियों में है मां नवदुर्गा का वास

जानिए, इन नौ दिव्य औषधियों में है मां नवदुर्गा का वास

षष्ठम कात्यायनी यानि मोइया : नवदुर्गा का छठा रुप कात्यायनी है. इसे आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है, जैसे अम्बा, अम्बालिका, अम्बिका. इसके अलावा इसे मोइया अर्थात माचिका भी कहते हैं. यह कफ, पित्त, अधिक विकार एवं कंठ रोगों का नाश करती है. इससे पीड़ित रोगी को इसका सेवन व कात्यायनी की आराधना करनी चाहिये.

 
 
Don't Miss