- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics: बद्रीनाथ यात्रा-दर्शन अद्भुत

इस वर्ष 16 मई दिन बृहस्पतिवार को प्रात: चार बजे पूर्ण विधि के साथ कपाट खोले जाएंगे जो 16 जुलाई तक अर्थात दो महीने तक खुले रहेंगे. बाद में यहां जबरदस्त बारिश शुरू हो जाती है. मार्ग के तीर्थ और प्रमुख स्थल ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ तक की यात्रा में पहाड़, नदियां, जंगल और ऐतिहासिक स्थलों की बहुलता है. रास्ते में पंच प्रयाग हैं- देव प्रयाग, रुद्र प्रयाग, कर्ण प्रयाग, नन्द प्रयाग और विष्णु प्रयाग. ये प्रमुख हैं. अन्य प्रमुख स्थल हैं- श्रीनगर, चमोली, जोशीमठ, गोविन्दघाट और हनुमान.
Don't Miss