प्राकृति का रंग भरता कसौली

 हिमाचल प्रदेश: पर्यटकों को बाहें फैलाकर बुलाता है कसौली

ट्रेकिंग और पिकनिक स्थल भी---लोगों ने बहुत मना किया क्योंकि चट्टानें बहुत ज्यादा स्थिर नहीं थीं, पर वह अपनी योजना पर दृढ़ रही, अंत में वह घोड़े पर सवार होकर पहुंच तो गयी, पर वापसी में किसी चट्टान के खिसकने से उसके साथ-साथ घोड़े की भी मृत्यु हो गई. इन्हीं की कब्रें वहां हैं. रास्ते में ट्रेकिंग का क्षेत्र तथा पिकनिक स्थल भी है.

 
 
Don't Miss