- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- प्राकृति का रंग भरता कसौली

लगभग चार किमी दूर स्थित नाहरी देवी मंदिर से होकर बहने वाला खूबसूरत झरना दिखता है. यहां साई बाबा का मंदिर भी है. यहां सबसे पास में कारखाने के नाम पर चार किमी दूर गड़खल में मोहन मीकिन्स की डिस्टिलरी है, जिससे कसौली के पर्यावरण पर सम्भवत: प्रभाव नहीं पड़ता. यह डिस्टिलरी एशिया की पहली डिस्टिलरी है. कसौली में प्रवेश करते ही बड़ा सा चर्च आता है. यह ‘क्राइस्ट चर्च’ के नाम से मशहूर है.
Don't Miss