- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- यह कॅरियर ऑप्शन हैं बेस्ट

एमबीए का क्रेज: एमबीए कोर्स के प्रति इन दिनों छात्रों का जुनून देखते ही बनता है. तकरीबन हर छात्र आज यही चाहता है कि वह कॉपरेरेट र्वल्ड में एक अहम दर्जा हासिल करे. अगर आप मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको कैट, मैट, ओपनमैट, एक्सएटी, जेएमएटी, एफएमएस, आईबीएसएटी, एनएएमटी, एसएनएपी आदि एंट्रेंस टेस्ट में से किसी एक में सफल होना होगा. कैट के माध्यम से आप देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीटयूट्स ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम (अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, लखनऊ और कोझिकोड) और इसके समकक्ष बी-स्कूलों में एंट्री ले सकते हैं. हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगा. सभी प्रवेश परीक्षाओं में कमोबेश एक तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.
Don't Miss