- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- यह कॅरियर ऑप्शन हैं बेस्ट

होटल मैनेजमेंट: यह आज की हॉट जॉब्स में से एक हैं. बीते सात वर्ष की बात करें तो भारतीय होटल इंडस्ट्री में 150 फीसदी की ग्रोथ हुई है, और आने वाले समय में इसमें कई गुना ग्रोथ देखी जा रही है. होटल मैनेजमेंट में कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, जो 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद किए जा सकते हैं. इस सेक्टर में एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए छात्रों को 12वीं में अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए. न्यूमैरिकल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान की जानकारी भी बेहद जरूरी है. साथ ही हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की समझ हो तो बेहतर है. इस इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए कुछ व्यक्तिगत गुणों का होना भी जरूरी है जैसे, मृदुभाषी होना, कितनी भी परेशानी हो, चेहरे पर न आने देना, सेवा सत्कार को धर्म की श्रेणी में रखना आदि. इनकी अवधि 6 महीने से 3 साल तक की होती है. इस कोर्स को करने के बाद मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेजेस, हाउसकीपिंग, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, रिक्रिएशन, मेंटेनेंस, सिक्योरिटी, फायर फाइटिंग, पब्लिक रिलेशंस में नौकरी मिल सकती है. इसकी पढ़ाई के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग सबसे बेहतर सरकारी संस्था है.