- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- दुल्हन के लिए खास पारंपरिक और नेचुरल हेयरस्टाइल

शादी के बाद, अपने बालों को हल्के हर्बल शैम्पू, प्लास्टिक की हेयर कैप, तौलिए, बड़े, चौड़े दांतों वाली कंघी, साथ ही कंडीशनर को अपने साथ रखना चाहिए। बालों की चमक को वापिस पाने के लिए एक अंडे के साथ सिरका और शहद को मिलाएं। इसे अच्छी तरह से लगाते हुए सिर की अच्छी तरह से मालिश करें। इसके बाद प्लास्टिक की हेयर कैप को पहन लें। इस हेयर पैक को आधे घंटे तक रखें। आधे घंटे बाद इस पैक को कम शैम्पू का उपयोग कर बाल धोएं। शैम्पू के बाद, अपने बालों को नींबू और चायपत्ती के पानी को लगा कर धोएं। नींबू के रस में चाय का पानी मिलांए- 4 कप पानी में उबली चाय पत्ती को उबलते हुए पानी में डालकर बनाया जा सकता है। इसे बालों पर लगाएं। इस पानी का प्रयोग करने से बाल पूरी तरह से साफ और चमकदार हो जाते हैं। बाल धोने के बाद तौलिये को लपेटें। ये बालों से पानी को पूरी तरह से सोख लेगा। बाल सूख जाने के बाद बालों को कंघी करें। बालों में कंघी करने के लिए पहले, बालों के सिरों को कंघी करें फिर जड़ों को कंघी करें।