सेक्स-अध्यात्म की पाठ्यशाला

Pics : सेक्स-अाध्यात्म का पावन शहर है खजुराहो

कंदारिया महादेव:--यहां का यह सबसे बड़ा मंदिर है. 31 मीटर ऊंचाई वाले इस शिव मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है. मुख्य मंडप में देवी-देवताओं और यक्ष-यक्षिणियों की प्रेम में लिप्त मूर्तियां हैं. इनकी बारीकी इस कदर है कि इनके आभूषणों का हर धागा और पोशाक की सिलवटें अलग से दिखाई देती है. प्रवेश द्वार के मेहराब, गर्भगृह की छतों और मंडप के खंभों की बारीकी भी देखने लायक है.

 
 
Don't Miss