बैंकिंग, रेलवे, मोबाइल समेत कई और सेवाएं हुई महंगी

PICS : सर्विस टैक्स लागू, बैंकिंग, रेलवे, मोबाइल समेत कई और सेवाएं हुई महंगी

महंगी हुई बैंकिंग सेवाएं : केंद्रीय बजट में बैंक सेवाओं पर लगने वाला सर्विस 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रावधान अब लागू हो रहा है. कई प्राइवेट बैंक तो एक जून से ही यह वृद्धि लागू कर चुके हैं. एसबीआई एडीबी के मैनेजर अवधेश अग्रवाल बताते हैं कि सरकारी बैंकों में टैक्स वृद्धि का सर्कुलर आ चुका है. आज (एक जुलाई) से बढ़ा हुआ टैक्स लगेगा. इसके अलावा डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के इस्तेमाल के शुल्क में कुछ बढ़ोत्तरी होगी.

 
 
Don't Miss