ऐसा दशहरा जिसमें रावण नहीं मारा जाता

PICS: यहां 75 दिन तक मनाते हैं दशहरा लेकिन नहीं होता रावण वध

बस्तर दहशरे के दिनों में संभाग मुख्यालय में मेले जैसा माहौल रहता है, इस दौरान सड़कों के किनारे हाट बाजार लगते हैं जहां बस्तर की पारम्परिक वस्तुओं के खरीदी ब्रिकी होती है. लोकोत्सव का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विभाग के स्टाल लगते हैं. विकास की झलक देखने को मिल जाती है. यहां लगने वाले मीना बाजार का निराला अंदाज लोगों का मन मोह लेता है. (राजेन्द्र बाजपेयी, समय संवाददाता, जगदलपुर.)

 
 
Don't Miss