- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- राखी की रौनक से गुलजार हुआ बाजार...
तीज-त्यौहार पर भी बाजारबाद हावी हो गया है। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तरह-तरह की डिजाइनर राखियों से बाजार पटे हुए हैं। पारम्परिक राखियों के अलावा इस बार आर्डर देकर भाई-बहन की तस्वीर वाली राखी भी बनवा सकते है। बाजार में राखी की कीमत पांच रुपए से लेकर एक हजार तक है। जबकि चांदी और सोने की राखी एक हजार से लेकर 30-35 हजार तक बिक रही हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार गुरूवार को है। ऐसे में बाजार में राखियों की खरीदारी भी तेज हो गई है। मोहल्ले की दुकानों से लेकर मॉल तक में डिजाइनर राखियों का कारोबार बढ गया है। खास बात यह है कि इस बार बाजारों में पिछले वर्ष की तुलना में अनोखी राखियां भी आई हैं। पर्व को विशेष बनाने के लिए भाई को देने के लिए गिफ्ट हैंपर भी आए हैं।
Don't Miss