पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: बेहतरीन संपर्क का सूत्र

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: बेहतरीन संपर्क का सूत्र

प्रोफेशनल कोर्सेज के बढ़ते स्कोप युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और क्रिएटिव फील्ड में काम करना युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है, इसीलिए स्टूडेंट्स अपने कॅरियर की शुरुआत जिन क्रिएटिव कोर्सेज में कर रहे हैं उनमें पब्लिक रिलेशन की फील्ड प्राथमिकता के रूप में चुनी जा रही है. आज ज्यादातर कंपनियों का कारोबार काफी विस्तार लिए रहता है, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए दूसरी कई कंपनियों, सरकारी विभागों तथा अन्य संस्थाओं से भी संपर्क में रहना होता है. अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कंपनियां अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लेती हैं, ऐसे में उन्हें जनसंपर्क अधिकारी की आवश्यकता पड़ती है, जिसे हम पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी कहते हैं, जो अन्य संस्थाओं से संपर्क बनाकर कंपनी की जरूरतों को यथा समय पूरा करता है. इस कार्य का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब विभिन्न स्कूलों, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं में भी जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की जाने लगी है.

 
 
Don't Miss