कबूतर जा...जा...जा...

Photos: कबूतर प्रिय ही नहीं खूबसूरत भी

यूरोपीय देश बेल्जियम में कबूतरों की दौड़ प्रतियोगिता बहुत लोकप्रिय है. 1818 में 160 किमी. की लंबी दूरी की प्रतियोगिता हुई थी. इसके बाद यूरोप के देशों में कबूतर दौड़ की होड़ लग गयी. प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतियोगी पक्षियों को छल्ले पहनाये जाते थे. उसके बाद स्टार्टर द्वारा उन्हें छोड़ दिया जाता है. जो कबूतर निर्धारित दूरी तय कर सबसे पहले अपने दड़बे में आ जाए, वह पुरस्कृत होता था. जब तक वह अपने दड़बे के अंदर प्रवेश नहीं कर जाता, उसे वापस पहुंचा हुआ नहीं माना जाता था.

 
 
Don't Miss