अद्भुत महलों का शहर जोधपुर

 अद्भुत महलों का शहर जोधपुर

राजस्थान का जोधपुर, जयपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेगिस्तान शहर है. बल्यू सिटी के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थरों से होती है. खास बात यह है कि अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण जोधपुर को दो उपनाम 'सन सिटी' और 'ब्लू सिटी' मिले हैं. 'सन सिटी' नाम जोधपुर के चमकीले धूप के मौसम की वजह से दिया गया है, जबकि 'ब्लू सिटी' नाम शहर के मेहरानगढ़ किले आसपास स्थित नीले रंग के घरों के कारण दिया गया है.

 
 
Don't Miss