- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- अद्भुत महलों का शहर जोधपुर

बालसमंद झील-- बालसमंद झील के किनारे वनस्पति-उद्यान और पुरातत्व संग्रहालय भी दर्शनीय है. इस कृत्रिम झील का निर्माण 1159 में बालकराव परिहार ने करवाया था. तीन तरफ पहाडी़यों से घिरी यह झील उम्मेद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. यहां खूबसूरत बगीचे भी हैं. भ्रमण करने के लिए यह एक रमणीय स्थल है. वन्य पशुओं में हिरण, बारहसिंघों के झुंड घूमते रहते हैं.
Don't Miss