- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- मां पार्वती ने हठ करके बनवाई थी स्वर्णनगरी लंका

कुछ समय बीतने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी ने भोले नाथ और पार्वती को बैकुण्ठ आने का निमंत्रण दिया. मां पार्वती बैकुण्ठ का वैभव देख चकित रह गईं. तब मां पार्वती ने भगवान शंकर से कहा की आप तो देवों के देव महादेव हैं इस पर भी आप कैलाश पर और शमशानों में रहते हैं. तब भोले नाथ ने कहा कि पार्वती हम बैरागी हैं हमें क्या लेना महलों में रहकर. लेकिन मां पार्वती ने इस बात का हठ किया की उन्हें भी एक ऐसा महल चहिए जो इन्द्र के स्वर्ग से और तीनों लोकों से सुन्दर हो.
Don't Miss