PICS: कन्या पूजन का क्या है महत्व

PICS:जानिए, नवरात्र में कन्या पूजन का है विशेष महत्व

नवरात्र में मंदिरों से लेकर घरों में मां के आगमन से लोग प्रसन्न हैं. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों में भी उल्लेख है कि नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के साथ ही कन्या का पूजन करने और उसे भोजन कराने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. रुद्रायामल उत्तराखण्ड के छठे पटल के अनुसार एक वर्ष की कन्या का पूजन निषिद्ध माना गया है, जबकि दो से 10 साल तक की कुमारियों को भोजन कराना शुभ बताया गया है. नवरात्र की अष्टमी/नवमी के दिन नौ कुमारी कन्याओं को अन्न, जल, वस्त्रादि अर्पण कर पूजा करना है और भोज कराना अति फलदायी होता है. ज्योतिषाचार्य दीपक पाण्डेय ने बताया की नवरात्र में जितना दुर्गा पूजन का महत्व है, उतना ही कन्या पूजन का भी महत्व है.

 
 
Don't Miss