- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- पढ़ाई में मन एकाग्र करने के लिए पहनें मोती

मोती भी सवा पांच रत्ती का पहनना चाहिए. इसे चांदी में पहना जाता है. चांदी की अंगुठी में जड़वाकर इसे कनिष्का यानी सबसे छोटी अंगुली में पहना जाता है. अगर गले में पहनना हो तो चांदी के लॉकेट में सफेद धागे में पिरोकर इसे पहनना चाहिए. दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल से पवित्र करने के बाद 108 बार ऊं नम शिवाय का जाप करें और तत्पश्चात इसे धारन करें. मोती को सोमवार के दिन सूर्योदय के बाद पहले एक घंटे के भीतर ही पहनना चाहिए. (ज्योतिषाचार्य सरिता गुप्ता)
Don't Miss