पढ़ाई में मन एकाग्र करने के लिए पहनें मोती

PICS: पढ़ाई में मन एकाग्र करने के लिए पहनें मोती

मोती ठंडे स्वभाव का रत्न होता है. अकसर इसे उन छात्रों को भी पहनने का परामर्श दिया जाता है, जो कि पढ़ाई में मन एकाग्र नहीं कर पा रहे हैं. अगर परिवार में क्लेश या लड़ाई-झगड़ा बना रहता हो तो घर में सुख-शांति के लिए मोती पहनने की हिदायत दी जाती है. कई जातकों को मोती इसलिए पहनाया जाता है, जिससे उनकी मां का स्वास्य ठीक रहे. डिप्रेशन के अलावा खांसी-जुकाम से बचाव के लिए भी मोती पहनना कारगर होता है.

 
 
Don't Miss