- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- मंथरा के बारे में ये बातें क्या आप जानते हैं?

श्रेष्ठ बनना चाहती थी मंथरा : एक अन्य कथानक के अनुसार राम के राजतिलक का समाचार सुनकर मंथरा को बड़ा आघात लगा. वह सोचने लगी कि इस समय कैकेयी राजा की सर्वाधिक प्रिय रानी है. राजमहल पर एक प्रकार से उसका शासन चलता है. इसीलिये सब दासियां मेरा सम्मान करती हैं. किन्तु कौशल्या का पुत्र राजा बनेगा तो कौशल्या राजमाता कहलायेगी. जब कौशल्या की स्थिति अन्य रानियों से श्रेष्ठ हो जायेगी तो उसकी दासियां भी अपने आपको मुझसे श्रेष्ठ समझने लगेंगी. उनकी उस दृष्टि को मैं कैसे सहन कर सकूंगी. यह विचार मन में आने के बाद उसके कैकेयी को भड़काया.
Don't Miss