- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- सेक्सी स्टाइलिश स्टोल

चौकोर स्टोल को तिरछा मोड़ लें, जिससे यह त्रिभुज के आकार में आए. अब इसे अपने सिर पर कुछ ऐसे रखें कि सबसे लंबा सिरा आपके माथे के बिल्कुल बीचों-बीच में आये. अब इसे अपनी मनचाही स्थिति में पकड़ें. स्टोल के दोनों सिरों को पीछे ले जाकर बांध दें और इसे माथे पर सहज तरीके से सेट कर लें. इस स्टाइल को अपनाने से चिपचिपे बालों के बावजूद आप बाहर निकल सकेंगी और आपका स्टाइल लोगों को लुभाएगा.
Don't Miss