राधा ने कृष्ण को पिलाया था अपने पैरों का चरणामृत

ऐसा था राधा का प्रेम, इसलिए कृष्ण को पिलाया था अपने पैरों का चरणामृत

संत के बताए उपाय के अनुसार, कोई भी जो कृष्ण को अत्यधिक प्रेम करता हो, वह उन्हें अपना चरणामृत पान कराए. उनका मानना था कि जो कृष्ण से अति प्रेम करता है और उनकी चिंता करता है यदि उसके पांव को धोने के लिए इस्तेमाल हुए जल को कृष्ण को पिलाया जाए तो वह निश्चित ही ठीक हो जाएंगे. किंतु यदि किसी का प्यार सच्चा नहीं हुआ तो कृष्ण और भी बीमार हो सकते है. सब गहन सोच में पड़ गए और सोचने लगे की कौन अपने चरणामृत कृष्ण को पिलायेगा?

 
 
Don't Miss