हर हथेली है खास, जानिए क्यों

PICS: हथेली के रंग से जानिए भविष्य और स्वभाव

गुलाबी रंग की हथेली: गहरी गुलाबी रंग की हथेली वाले लोग सुखी-सम्पन्न होते हैं. ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाते हैं और उतनी ही जल्दी खुश भी हो जाते हैं. हल्की गुलाबी रंग की हथेली वाले लोग शांत स्वभाव और उच्च विचारों वाले होते हैं और सदैव प्रसन्न रहते हैं. प्रत्येक कार्य को पूर्ण धैर्य और शांति के साथ करते हैं. अपने गुणों के कारण लोगों के बीच मान-सम्मान प्राप्त करते हैं.

 
 
Don't Miss