ग्लोबल जश्न है नया साल

 ग्लोबल जश्न है नया साल

जब दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में नये साल का जश्न उतार पर होता है या कई जगहों पर खत्म हो चुका होता है तब न्यूयॉर्क में यह अपने पूरे शबाब पर होता है. न्यूयॉर्क की सड़कें 31 दिसम्बर की रात ही नहीं बल्कि साल के हर दिन झक्कास रोशनी से नहाई होती हैं. जश्न-ए-अलविदा की रात इन सड़कों पर दो ही चीजें दिखती हैं- जनसैलाब और शराब का दरिया.

 
 
Don't Miss