गणेश चतुर्थी: ये है पूजा का शुभ समय, ऐसे करें पूजा

गणेश चतुर्थी 2016: ये है पूजा का शुभ समय, ऐसे करें पूजा

ऐसे करें गणपति की पूजा : गणेश चतुर्थी पर प्रात: सफेद तिल से बने उबटन से स्नान करके दोपहर को गणेश पूजन के समय मंत्र ‘एकदंत शूर्पकर्ण गजवस्त्रं चतुर्भुजम्, पाशांकुशधर देव ध्यायेत्सिद्धिविनायकम्।।’ का जाप करें. तत्पश्चात आह्वान, आसन, अर्ध्य, पाद्य, आचमन, पंचामृत, स्नान, शुद्धोदक स्नान, वस्त्र, यज्ञोपवीत, सिंदूर, आभूषण, दूर्वा, धूप, दीप, पुष्प, नैवेद्य, पान आदि से विधिवत पूजन करके दो लाल वस्त्रों का दान करना चाहिए.

 
 
Don't Miss