धनतेरस: शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

PICS: जानिए, धनतेरस पर क्या करें, क्या ना करें और खरीदारी के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

कुबेर की पूजा क्यों : अगम शास्त्र के अनुसार धन का आगमन होना चाहिए, गमन नहीं. इसलिए श्रद्धापूर्वक इस दिन कुबेरजी का पूजन और स्मरण करने से सौभाग्य और धन की वृद्धि होती है. इस दिन जो भी बर्तन खरीद कर लायें उस पर मौली बांधें और खील, लक्ष्या, गट्टा आदि सामान के साथ लक्ष्मी-गणोश व कुबेरजी की मूर्ति रख दें. शास्त्रों में कहा गया है कि कुबेर जिस पर प्रसन्न हो जायें, उसकी सभी भौतिक कामनाएं पूरी होती हैं. इसलिए सम्पूर्ण रात्रि कुबेर का पूजन करना चाहिए.

 
 
Don't Miss