धनतेरस: शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

PICS: जानिए, धनतेरस पर क्या करें, क्या ना करें और खरीदारी के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

धनवन्तरि पूजन के कारण इस दिन भद्रा का भी कोई असर नहीं पड़ता. इसलिए इस दिन प्रात: यमुना स्नान और धनवन्तरि पूजन, दोपहर में बर्तन-आभूषण की खरीदारी, सायं यमदीपदान और रात्रि में कुबेर पूजन का महत्व माना गया है. सूर्यास्त के 52 मिनट के बाद दीपदान करना शास्त्रों में शुभ माना गया है.

 
 
Don't Miss