जॉब इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स

क्या आप जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं? ये 10 टिप्स जरूर पढ़ लें

8. आत्मविश्वास और अतिआत्मविश्वास (ओवर कॉन्फिडेंस) में फर्क करना जरूरी है. केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में उत्तर देना हमेशा नकारात्मक प्रभाव ही छोड़ते हैं. केवल अपनी क्षमताओं को अधिक महत्व देना नुकसानदायक हो सकता है. बेहतर है, कंपनी की और काम की जरूरतों को समझकर आप भी अपनी उन्हीं क्षमताओं या विशेषताओं को फोकस करें. धीरे-धीरे संयमित होकर जवाब दें. सदस्यों को यथास्थिति ‘सर’ या ‘मैडम’कहकर ही संबोधित करें.

 
 
Don't Miss