Pice: बंगी जंपिंग खेलिए पर जरा संभलकर

Pice: बंगी जंपिंग खेलिए पर जरा संभलकर

अब तक का सबसे ऊंचा व्यावसायिक बंगी जंप चीन के मकाऊ टावर से 233 मीटर की ऊंचाई से लगाया. इस जंप में 4 से 5 सेकंड का वक्त लगा. अब तक सबसे बड़ी उम्र के व्यक्ति द्वारा लगाये जाने वाले जंप का रिकार्ड मोहर कीट के नाम है जिनकी उम्र 96 थी. उन्होंने अफ्रीका के ब्लाउक्रांस पुल से छलांग लगाई जिसकी ऊंचाई 216 मीटर है लेकिन उन्होंने 160 मीटर तक छलांग लगायी. उनका कहना था कि उन्होंने यह छलांग रोमांच पाने और भय से छुटकारा पाने के लिए लगायी.

 
 
Don't Miss