तीसरा नवरात्र :मां चंद्रघंटा की उपासना का दिन

PICS:तीसरा नवरात्र, मां चंद्रघंटा की उपासना का दिन

शारदीय नवरात्र का गुरुवार को तीसरा दिन है. मां दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है. मां का यह तीसरा स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. इनके माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है. इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. चन्द्रघंटा का वाहन सिंह है, जिस पर दस भुजाधारी माता चन्द्रघंटा प्रसन्न मुद्रा में विराजित होती हैं. देवी के इस रूप में दस हाथ और तीन आंखें हैं. नवरात्रि का तीसरा दिन अत्यधिक महत्व का माना जाता है. मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना से संसार के सारे कष्ट मिट जाते हैं. साधक को मोक्ष की प्राप्ती होती है. भक्त का मन मणिपूरक चक्र में प्रविष्ट होता है. मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए देशभर के देवी मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss