Photos: धार्मिक पौराणिक शहर उज्जैन

Photos: धार्मिक पौराणिक शहर उज्जैन

वर्तमान में भी जीर्णोध्दार एवं सुविधा विस्तार का कार्य होता रहा है. महाकालेश्वर की प्रतिमा दक्षिण मुखी है. तांत्रिक परम्परा में प्रसिध्द दक्षिण मुखी पूजा का महत्व बारह ज्योतिर्लिंगों में केवल महाकालेश्वर को ही प्राप्त है. ओंकारेश्वर में मंदिर की ऊपरी पीठ पर महाकाल मूर्ति कीतरह इस तरह मंदिर में भी ओंकारेश्वर शिव की प्रतिष्ठा है. तीसरे खण्ड में नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा के दर्शन केवल नागपंचमी को होते है. विक्रमादित्य और भोज की महाकाल पूजा के लिए शासकीय सनदें महाकाल मंदिर को प्राप्त होती रही है. वर्तमान में यह मंदिर महाकाल मंदिर समिति के तत्वावधान में संरक्षित है.

 
 
Don't Miss