Photos: धार्मिक पौराणिक शहर उज्जैन

Photos: धार्मिक पौराणिक शहर उज्जैन

महाकालेश्वर मंदिरः उज्जैन के महाकालेश्वर की मान्यता भारत के प्रमुख बारह ज्योतिर्लिंगों में है. महाकालेश्वर मंदिर का माहात्म्य विभिन्न पुराणों में विस्तृत रूप से वर्णित है. महाकवि तुलसीदास से लेकर संस्कृत साहित्य के अनेक प्रसिध्द कवियों ने इस मंदिर का वर्णन किया है. लोक मानस में महाकाल की परम्परा अनादि है. उज्जैन भारत की कालगणना का केंद्र बिन्दु था और महाकाल उज्जैन के अधिपति आदिदेव माने जाते हैं.

 
 
Don't Miss