Photos: वयनाड की खूबसूरती

Photos: वयनाड में है प्रकृति और धरोहर का समन्वय

यहां कॉफी की खेती बड़े पैमाने पर होती है. वयनाड की अदरक, हल्दी तथा शहद पूरे केरल में अपनी गुणवत्ता, स्वाद तथा सुगंध के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां का मौसम वर्ष भर ठंडा रहता है. वयनाड की एक खासियत यह भी है कि यहां आज भी आदिवासी नजर आ जाते हैं. ये तीर चलाने एवं गुरिल्ला युद्ध तकनीक के लिए जाने जाते हैं. लहराते धुंध में लिपटी पहाड़ियां और घाटी के मनोरम दृश्य वाले वयनाड की भौ गोलिक स्थिति अनोखी है.

 
 
Don't Miss