Photos: हॉट सीजन, कूल होम

Photos: गर्मी में करें ऐसे घर की सजावट

इस सीजन के फ्लावरिंग प्लांट्स के साथ शो प्लांट्स भी लगाए जा सकते हैं. गर्मी में भारी सोफे के बदले केनवुड के सोफे और हल्के फर्नीचर रखने चाहिए. पुराने सोफे, डाइनिंग टेबल, किचन कैबिनेट्स आदि को नया रूप दें. एक बार फिर से इन सबको मरम्मत कराकर इन पर डीप कलर की जगह हल्का कलर करवाएं. पूरा घर खिल उठेगा. इस मौसम में अपने घर को हराभरा बनाएं. घर को नेचुरल लुक देने के लिए छोटे-छोटे गमले में बोन्साई प्लांट्स लगा सकती हैं.

 
 
Don't Miss