Photos: ऐतिहासिक गागरोन किला

Photos: हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक गागरोन किला

प्राचीरों के भीतर स्थित महल में राजसभाएं लगती थी और किनारे पर स्थित मंदिर में राजा-महाराजा पूजा उपासना किया करते थे. दुर्ग में अठारहवीं और उन्नीसवीं सदी में झाला राजपूतों के शासन के समय के बेलबूटेदार अलंकरण और धनुषाकार द्वार, शीश महल, जनाना महल, मर्दना महल आदि मौजूद हैं. यहां उन्नीसवीं सदी के शासक जालिम सिंह झाला द्वारा निर्मित अनेक स्थल राजपूती स्थापत्य का बेजोड़ नमूना है.

 
 
Don't Miss