Photos: बुद्ध का जीवन दर्शन

Photos: बुद्ध का जीवन दर्शन

परम्परा के अनुसार बुद्ध ने नीतिशास्त्रों को सशक्त कर मान्यताओं में सुधार किया. उन्होंने औसत स्तर के व्यक्तियों की ईश्वरत्व और मुक्ति की धारणाओं को चुनौती दी. उन्होंने व्यक्त किया कि मानवमात्र और देवत्व के मध्य कोई माध्यम नहीं है. हिंदूवाद में कहीं-कहीं बुद्ध को विष्णु भगवान का अवतार माना गया है. पुरातन ग्रन्थ भगवत पुराण में वे 25 अवतारों में से 24वां अवतार हैं. अनेक हिन्दू मान्यताओं में बुद्ध को दशावतार (ईश्वर के दस अवतार) के दस प्रमुख अवतारों में से एक के रूप में वर्णित किया गया है. बुद्धों के दशारथा जटाका (जटाका अथाकथा 461) ने बोधिसत्व एवं समुचित विवेक के सर्वोच्च धार्मिंक राजा के रूप में राम को बुद्ध के पूर्व के अवतार के रूप में निरु पित किया है.

 
 
Don't Miss