पीपल देवता ही नहीं दवा भी

 पीपल के पेड़ में हैं औषधीय गुण

बांझपन दूर करे : इसके फलों का चूर्ण लेने से बांझपन दूर होता है और पौरुषत्व में वृद्धि होती है.पीलिया होने पर : पीलिया होने पर इसके 3-4 नए पत्तों के रस को मिश्री मिलाकर शरबत पिलाएं. 3-5 दिन तक दिन में दो बार दें. हकलाहट दूर करे : इसके पके फलों के चूर्ण को शहद के साथ सेवन करने से हकलाहट दूर होती है और वाणी में सुधार होता है.

 
 
Don't Miss