पीपल देवता ही नहीं दवा भी

 पीपल के पेड़ में हैं औषधीय गुण

दमा की बीमारी दूर करे : इसके फलों का चूर्ण और छाल सम भाग में लेने से दमा में लाभ होता है. पीपल के पत्ते हमारे किडनी के लिए सर्वोत्म कहे गए हैं, यह विशाल पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन भी देता है आयुर्वेद में पीपल का हर भाग जैसे तना, पत्ते, छाल और फल सभी चिकित्सा में काम आते हैं, इनसे कई गंभीर रोगों का इलाज संभव है पीपल की पत्तियां रक्त पित्त नाशक, रक्त शोधक, सूजन मिटाने वाली, शीतल और रंग निखारने वाली मानी जाती हैं यदि किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो तो पीपल के पत्तों का रस 2-2 चम्मच 3-4 बार पिलाएं, विष का प्रभाव कम होगा.

 
 
Don't Miss