- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- पहियों पर दौड़ता महल

इसका किराया प्रति रात्रि के लिए प्रति यात्री 770 अमेरिकन डॉलर, दो लोगों के लिए 575 डॉलर प्रति यात्री एवं तीन यात्रियों के लिए 520 डॉलर प्रति यात्री रखा गया है. सितम्बर एवं अप्रैल माह में यह किराया 575, 430 एवं 390 डॉलर रखा गया है. शर्मा के अनुसार ‘रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स’ इस वर्ष 6 अक्टूबर को अपना सफर शुरू करेगी और मार्च 2014 तक नई दिल्ली से प्रत्येक रविवार को प्रस्थान कर सैलानियों को राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, मध्यप्रदेश के खजुराहों एवं उत्तरप्रदेश के वाराणसी और आगरा के ताजमहल का भ्रमण करवाकर पुन: नई दिल्ली लौटेगी.
Don't Miss