मां का दूध भी करता है भेदभाव!

 मां का दूध भी करता है बेटे-बेटी का भेदभाव!

ऐसे अंतर के पीछे बहुत से मत हैं :-‘अमेरिकन एसोसिएशन फॉर दि एडवांसमेंट ऑफ साइंस’ की सालाना बैठक में हिन्डे ने रिसस बंदर का उदाहरण देते हुए बताया कि मादा शिशु को पिलाए जाने वाले दूध में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा पाई गई. इसका कारण यह हो सकता है कि उनकी प्रजाति में मादाएं ही अपनी मां के सामाजिक रुतबे को आगे बढ़ाने वाली होती हैं.

 
 
Don't Miss